Bhawna Kaushik
मैं मां यमुना से पिछले 2 साल से जुड़ी हूं ,लेकिन ऐसा लगता है कि ना जाने कितना पुराना संबंध है मां यमुना से ....कान्हा मुझे बहुत प्रिय है और कान्हा को मां यमुना अति प्रिय है, इसलिए मां यमुना से मुझे विशेष लगाव feel होता है 'फ्रेंड्स ऑफ यमुना फाउंडेशन 'बहुत अच्छा और नेक कार्य कर रहे हैं मैं पूरा सहयोग करती हूं और आगे भी करती रहूंगी!
मेरे गुरुदेव और मेरे कान्हा ने जो मुझे जो संगीत की सेवा दी है, उसे मैं किसी न किसी रूप में अपनी आखिरी सांस तक करती रहूंगी ।
कृष्णा पटरानी यमुना महारानी की जय 🙏